[post-views]

निजी अस्पतालों की लुट और लापरवाही पर कब कसेगा शिकंजा : वशिष्ठ गोयल

52

गुड़गांव, 30 मई (अजय) : प्रदेश में वर्तमान सरकार बनने से पहले पार्टी नेताओं द्वारा लोगों को तरह तरह के लुभावने वायदे किये लेकिन सरकार बनने के बाद उन वायदों की तरफ देखना भी पसंद नही करते गुड़गांव में दिन प्रति दिन निजी अस्पतालों की लापरवाही, मनमानी तथा इलाज के नाम पर की जाने वाली लुट पर शिकंजा कसने के लिए अब तक कोई सरकार की तरफ से ठोस पॉलिसी तैयार नही की गई है जोकि एक चिंता का बड़ा विषय है उक्त विषय में नव जनक चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कही उन्होने कहा कि सोहना में 32 वर्षीय युवक की अस्पताल की बड़ी लापरवाही के चलते मौत हो जाती तो वही गुडगाँव के अस्पतालों में खुल्ली लुट जारी है जिस पर सरकार कुछ बोलने को तैयार नही है आखिर इनकी मनमानी पर कब शिकंजा सका जाएगा यह एक बड़ा विषय है जिस पर अब नव जन चेतना मंच के माध्यम बदलाव की तरफ ले जाने का कार्य किया जाएगा

 

Comments are closed.