[post-views]

कम समय में सोहना राजनीती में वशिष्ठ गोयल की हुई बड़ी पकड़

73

गुड़गांव, 19 अक्टूबर (ब्यूरो) : सोहना विधानसभा क्षेत्र में कम समय के दौरान ही वशिष्ठ कुमार गोयल नव जन चेतना मंच के संयोजक ने लोगों के बीच अपनी पकड़ बना रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों वशिष्ट कुमार गोयल सोहना विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से दस्तक देते हुए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। जहां वह लोगों के सुख दुख में शामिल हो रहे हैं, तो वहीं उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए काफी स्तर पर अपनी निजी कोष के माध्यम उनकी समस्याओं दूर कराने का प्रयास भी कर रहे हैं। इसके पीछे असल वजह  राजनीति में खुद को विजेता बनाने के लिए भी कई तरह के मायने लगाए जा रहे हैं। आने वाले चुनावों को लेकर वशिष्ठ कुमार गोयल द्वारा जिस तरह से नेताओं पर जबानी बाण छोड़े जा रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि वशिष्ठ कुमार गोयल इस बार चुनावी रण संग्राम में उतर कर कड़ी टक्कर देने का मन बना चुके हैं। वशिष्ठ काफी कम समय में लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब होते दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वशिष्ठ गोयल लोगों से आकर खुद मिलते हैं और उनके सुख-दुख की बातें पूछते हैं और उसके विषय में मंथन कर उन्हें दूर करने का भी प्रयास करते हैं। दुख की घड़ी में कंधा देने वाला व्यक्ति किसी फरिश्ते से कम नहीं होता वहीं दुख की घड़ी में साथ देने वाला व्यक्ति ही असल में लंबे वक्त के लिए भरोसेमंद साबित होता है। जिसके चलते इस तरह की गतिविधि वशिष्ठ कुमार गोयल की सोहना क्षेत्र में काफी सक्रियता के साथ कामयाबी दिलाते हुए नजर आ रही है।

Comments are closed.