[post-views]

सोहना में वशिष्ठ गोयल ने पैदल मार्च निकाल कर लोगों को किया जागरूक

55
गुरुग्राम (अजय) : नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने मंच के अध्यक्ष डॉ सर्वदानंद आर्य, विनोद नंबरदार, डॉ संजय दायमा, आजाद हसनैन जैदी, गौरव मोंगिया, रविन्द्र सिंगला समेत अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सोहना शहर में पैदल मार्च निकाल कर लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने गली-गली और बाजार-बाजार जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान उन्होंने लोगों को आने वाले नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। इसके पूर्व उन्होंने सोहना कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे कमर कस लें क्योंकि अब लोकसभा और विधान सभा चुनाव आने वाले हैं। वोट की ताकत से आप अपने क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर दोनों ही बदल सकते हैं। यह तभी हो सकता है जब उम्मीद्वार आप अपनी पसंद का दें।
वशिष्ठ गोयल ने लोगों से कहा कि वर्षों से आपके क्षेत्र की उपेक्षा होते आई है। न आपके इलाके में कोई बड़ा उद्योग आया और न ही सतलुज यमुना का पानी। सोहना, तावड़ू और मेवात के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। सरकारी नीतियों की वजह से उद्योग-धंधा और व्यापार का बुरा हाल है। हरियाणा में परंपरा ये चली आ रही है कि जिस इलाके का मुख्यमंत्री होता है उस इलाके में ही विकास ज्यादा होता है तो इस बार हम जनता के सहयोग से दक्षिण हरियाणा से मुख्यमंत्री बनाएंगे। ताकि हमारे इलाके का भी तेजी से विकास हो सके।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राजपाल सिंह फौजी, कृष्ण सिंह, मास्टर राकेश राघव, उमेश कुमार, श्रीचंद, प्रह्लाद सैनी, पप्पू कुमार, राजेन्द्र दायमा कादरपुर, देव भाटी बेहरमपुर, मुकेश सैनी, यशपाल सिंह, पवन, हैप्पी, नफे सिंह, विकास गर्ग, घनश्याम सैनी, लाल सिंह, आरीफ, जावेद हथीन, चिराग सिंगला, निलेश, विकास गर्ग रोहित कुमार, अजय राघव, घनश्यमा सैनी, यातेन्द्र गर्ग, हारून खान, जगमोहन खेड़ला, पंडित जी खेड़ला, गुडग़ांव से भूपेन्द्र पाल राठी, सुनील यादव, रवि कुमार, सोमचंद, महेश उर्फ कालू, कादरपुर, राजवीर भामला, खरौंदा, देवेन्द्र सेंद, हारूण मेवात, शौकीन, सरफराज, सलीम, याकूब समेत इलाके के कई गणमान्य लोग और व्यापारी मौजूद रहे।

Comments are closed.