बादशाहपुर, 27 जुलाई (अजय) : पर्यावरण बचाव की दृष्टि से पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिंडा कम्पनी द्वारा ग्राम पंचायत के साथ मिलकर सतीश यादव नवादा की अध्यक्षता में 100 पौधे लगाते हुए उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली गई उक्त जानकारी सतीश यादव ने देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में पौधे लगाने तथा पौधे बचाने के लिए बहुत ही अच्छा मौषम होता है इस दौरान लगाये गये पेड़ काफी जल्दी विकसित होते है और आगे चल कर छाया और प्रकृति को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी निभाते है सतीश ने बताया कि हमे अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए न सिर्फ पौधे लगाने चाहिए बल्कि पौधे लगाने के बाद उनके रखरखाव की भी जिम्मेदारी उठानी चाहिए ताकि हमारे द्वारा लगाये गये पौधे मरे नही बल्कि बड़े होकर फल और छाया दे सके ताकि आने वाले निकट भविष्य में बढती ग्लोबलवार्मिंग तथा खराब पर्यावरण को बचाया जा सके सतीश ने बताया कि जीवन जीने के लिए हमे स्वच्छ वातवरण की जरूरत है जिसे बचाने के लिए हमे समय समय पर पेड़ पौधे भी लगाने चाहिए ताकि बिगड़ते पर्यावरण तथा तेजी से घटते पेड़ पौधों को बचाया जा सके इस मौके पर ग्राम पंचायत एवं स्थानीय गणमान्य लोग भी मोजूद थे
फोटो : नवादा स्कुल में पौधे लगाते हुए सतीश व् अन्य
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.