[post-views]

ग्रैंड स्लैम जीतने की ख्वाहिश खत्म नहीं हुई : सेरेना

50

न्यूयार्क : 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली दिग्गज अमेरिकन टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कहा है कि उनके और ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने ख्वाहिश अब भी बनी हुई है। सेरेना ने अमेरिकी ओपन में प्री-क्वार्टर फाइनल मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ओलम्पिया शनिवार को एक साल की हो गई है।

मातृत्व के इस दौर में भी उनमें बड़े टूर्नामेंट जीतने ख्वाहिश है। पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 सेरेना ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने कहा, मेरी ख्वाहिश अब भी खत्म नहीं हुई है।

सेरेना ने कहा, बड़े टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करते रहने और जीतने की मेरी ख्वाहिश अब भी उच्च स्तर पर बनी हुई है। एक बेटी की मां होने के बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतना बेहतरीन होगा, लेकिन इसमें कड़ी मेहनत है।

सेरेना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में एस्टोनिया की केई केनेपी को 6-0, 4-6, 6-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना चेक गणराज्य की खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा से होगा।

Comments are closed.