गुरुग्राम, 6 फरवरी (ब्यूरो) : अंसल सेसेंसिया आरडब्ल्यूए अध्यक्ष, लोकप्रिय समाजसेवी एवं नगर-निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार धर्मेन्द्र तंवर ने मशहूर गायिका, भारत रत्न लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। धर्मेन्द्र तंवर ने कहा कि सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज से देश-दुनिया के दिलों पर दशकों तक राज किया। लता जी संगीत जगत की चमकता सितारा थीं। भारत की नाइटिंगेल’ के नाम से दुनियाभर में मशहूर लता मंगेशकर ने करीब पांच दशक तक हिंदी सिनेमा में फीमेल प्लेबैक सिंगिंग में एकछत्र राज किया। भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गायिकाओं में शुमार लता मंगेशकर ने कई भारतीय भाषाओं में अपने करियर में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। लता को भारत की ‘सुर साम्राज्ञी’ के नाम से जाना जाता है। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के साथ पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। लता जी ऐसी महान गायिका थीं जिनके स्वर में जादू था। उनके सुर को प्रत्यक्ष रुप से मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त रहा। उनके गाने की कला करोड़ों संगीत प्रेमियों का दिल जीतती रही। लता दीदी बेहद ही शांत स्वभाव और प्रतिभा की धनी थीं। ऐसे महान गायक को कोटि कोटि नमन।
Comments are closed.