[post-views]

ग्रीवेंस कमेठी में मुख्यमंत्री समक्ष उठेगा सोहना रोड बिजली सम्बंधी मुद्दा

51

राजीव चौक व नहारपुररूपा में बिजली के अघोषित कट, शिकायत नही सुनते अधिकारी

मुख्यमंत्री के 24 घंटे बिजली देने के दावे फेल

गुड़गांव, 22 अगस्त (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सोहना रोड सब डिविजन के अंतर्गत इन दिनों बिजली के अघोषित कट लोगों को परेशान कर रहे है पिछले एक सप्ताह से आँख मिचोली खेल रही बिजली के प्रति अधिकारी भी गम्भीर नही है फ्यूज उड़ने तथा मामूली फाल्ट होने पर कोई भी अधिकारी गम्भीरता से ध्यान नही देते है यदि कोई उन्हें फाल्ट सम्बन्धी शिकायत करने के लिए जे.ई. व अन्य को फोन कर दे तो जे.ई. व अन्य कर्मचारी उस पर आग बबूला होते हुए बिफर जाते है जिसकी शिकायत के बाद एस.डी.ओ. व एक्स.ई.एन. द्वारा भी कोई संज्ञान ही लिया जाता है

अधिकारीयों द्वारा नियमों के तहत शिकायत केंद्र पर शिकायत दर्ज कराने की बातें कहते हुए पल्ला झाड लिया जाता है जिसके बाद शिकायत केंद्र पर शिकायत के बाद भी कोई समाधान नही निकलता है जानकारी के अनुसार पिछले 1 सप्ताह में कई कई घंटों तक बिजली के अघोषित कट लगा दिए जाते है जिसकी सुचना खुद के पास नही होने की बातें कहते हुए अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड लेते है यही नही नहारपुर रूपा क्षेत्र में दर्जनों शिकायतें स्थानीय लोगों द्वारा बिजली निगम को दी गई हुई है लेकिन अधिकारीयों द्वारा उन्हें ही तमाम तरह के कारणों को बता कर लम्बित पटका हुआ है जगह जगह हंश एन्क्लेव में जमीन से महज 2 फुट उंचाई में लटके मीटर और उनसे निकली हुई नंगी तारें यदि किसी को छु जाए तो उसका दम निकलना तय है जिसमे बिजली निगम की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है

मुख्यमंत्री द्वारा दिए गये एक आदेश के बाद बिजली निगम द्वारा हंश एन्क्लेव में लगाये गये खुले दरबार में बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे, उन्होंने निरिक्षण करते हुए निचे लटके हुए मीटर तथा बिजली सम्बन्धी अन्य समस्याओं को जल्द पूरा करने की बातें कही थी, लेकिन वह आज तक पूरा नही हो सकी मुख्यमंत्री द्वारा 24 घंटे बिजली देने के दावे इन दिनों सोहना रोड सब डिविजन के तहत फेल होते नजर आ रहे है जहां निमयों के तहत अधिकारीयों द्वारा उपभोक्ताओं को कानून तो सिखा दिया जाता है, लेकिन नियमों के तहत अधिकारीयों द्वारा किये जाने वाले कार्यो पर खुद अधिकारी ध्यान नही देते है जिससे उनकी भेदभाव की कार्यशेली खुल कर सामने आ रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार होने वाली ग्रीवेस कमेठी की बैठक में इस मुद्दे को जरुर उठाया जाएगा क्योकि ग्रीवेस कमेठी के चेयरमेंन खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर है जहाँ उनसे 24 घंटे बिजली देने तथा नियमों से कार्य करने वाले मामलों पर कई तरह की विषयों पर बात की जायेगी

Comments are closed.