[post-views]

ग्रीन-टी व् काली चाय से शरीर को बना सकते है रोग मुक्त : डॉ. मोहित

152

PBK News, 6 जुलाई (ब्यूरो) : आम तौर पर हम नियमित पीने वाली दूध वाली चाय से अपने शरीर में गेस जेसी कई अन्य रोग ही पैदा करते है बल्कि ग्रेन-टी तथा काली चाय से शरीर को रोग मुक्त भी बनाया जा सकता है जिसको लेकर सेफ हेंड्स अस्पताल के डॉ. मोहित लाठर ने अस्पताल में पहुंचे मरीजों को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रीन-टी तथा काली चाय पीने शरीर को लाभ मिलता है कई तरह के मरीज जो पहले से दवा कहा रहे है उनको एक बार डॉ. से परामर्श जरुर लें  

  सेफ हेंड्स अस्पताल के डॉ. मोहित लाठर कहते है कि पेट दर्द से जल्‍दी आराम पाने के लिए हम पेनकिलर का सेवन करने लगते हैं। हालांकि पेनकिलर को लेने से हम दर्द से तो राहत पा सकते हैं, लेकिन पेट की समस्‍याओं का इलाज नहीं हो पाता है। इसलिए पेट दर्द को मिनटों में दूर करने का एक नायाब नुस्‍खा एक यह भी है कि हम काली चाय बिना दूध की पीकर अपने पेट दर्द को दूर कर सकते है यही नही ग्रीन-टी नियमित पीने से शरीर में कोलेस्ट्रोल सहित अन्य बीमारियों की कमी होती है

डॉ. मोहित कहते है कि हम अक्‍सर बाहर का तेल-मसाले वाला चटपटा और तला हुआ आहार खा लेते हैं। ऐसे में कई बार तो हमारा पेट इसे पचा लेता है, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता है। जिसके चलते पेट दर्द होने लगता है। इसके अलावा कब्‍ज, एसिडिटी, पेट में जलन, पेट में गैस, दस्‍त, गलत खान-पान के चलते भी पेट दर्द की शिकायत हो जाती है।

 अगर आप कभी भी पेट दर्द से परेशान हो तो आपको कुछ ज्‍यादा करने की जरूरत नहीं है क्‍यों‍कि बिना दूध की चाय इसे मिनटों में दूर करती है। प्राकृतिक चाय की पत्ती में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जिसे दूध में पाया जाने वाला तत्व कैसिन नष्ट कर देता है। एंटी-ऑक्सीडेंट के ये गुण ग्रीन और व्हाइट टी में सबसे ज्यादा होते है। लेकिन मिल्क व शुगर टी भूलकर भी ना लें। बिना दूध वाली चाय ना केवल आपके चेहरे की चमक बढ़ाती है, बल्कि पाचनतंत्र को भी ठीक करता है। और साथ ही दस्त या पेचिश होने पर बिना दूध की चाय का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।

Comments are closed.