गुरुग्राम की ग्रीन बेल्ट में अवैध यूनिपोल प्रशासनिक नियमों का कर रहे खुल्ला उलंघन, प्रशासन मौन
विज्ञापन शाखा एन्फोर्मेंट टीम द्वारा नही की जा रही कोई कार्यवाही, जवाब देने से भी बच रहे
बादशाहपुर, 18 मई (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से लगे युनिपोल कही ना कही विज्ञापन बाईलाज का खुल्ला उलंघन कर रहे है, जिस पर निगम अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए है, जिसको लेकर जब अधिकारीयों से इस विषय में जवाब माँगा गया तो किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई जवाब देना जरूरी नही समझा।
ग्रीन बेल्ट एक ऐसा क्षेत्र होता जो पर्यावरणीय और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के लिए विशेष महत्व रखता है। यह क्षेत्र प्रदूषण कम करने, वनों को संरक्षित रखने, जैव विविधता को बढ़ावा देने लिए सुरक्षित रखा जाता है, लेकिन इन दिनों इन जगहों पर अवैध रूप से युनिपोल लगा दिए गये है, जोकि प्राकृतिक रूप और मानव सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बने हुए है। ग्रीन बेल्ट के में लगे अवैध रूप से विज्ञापन का महत्वपूर्ण प्रभाव होता है।
अवैध विज्ञापन को रोकने के लिए सरकारी नियंत्रण और सख्त नियम अपनाने की आवश्यकता होती है, जिस पर फिलहाल नगर निगम प्रशासन ने पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। स्थानीय प्रशासनों को नियमों का पालन करने के लिए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और अवैध विज्ञापन करने वालों को दंडित करना चाहिए। साथ ही, जनसाधारण को इस बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए, ताकि वे अवैध विज्ञापनों को पहचान सकें और सही निर्णय ले सकें। गुरुग्राम के सोहना रोड पर खुले आम प्रशासनिक नियमों को ठेंगा दिखाते हुए कुछ कम्पनियों ने ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से युनिपोल लगाये हुए, जिनकी तस्वीरें जब निगम के अधिकारीयों को भेजी गई तो उनकी अनुमति और सही जगह लगे होने के बारे में सवाल किया गया तो निगम के किसी भी अधिकारी ने जवाब देना उचित नही समझा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे लगे यह युनिपोल मानव सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है, आने वाले दिनों में आंधी, तूफ़ान देखने को मिलेगे जिसके दौरान यह गिरकर किसी भी वाहनों का बड़ा नुकशाना कर सकते है और मानव हानि भी हो सकती है, जानकारी के अनुसार नियमों के तहत इन्हें रोड से करीब 20 से 30 मीटर अंदर लगाना होता है, लेकिन आज यह रोड से महज 2-3 मीटर पर लगे हुए है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, देखना होगा कि निगम की विज्ञापन शाखा एन्फोर्मेंट टीम इस पर कब एक्शन लेती है और कब पत्रकारों के सवालों के देने के लिए सामने आती है।
Comments are closed.