[post-views]

हराभरा पर्यावरण के तहत 3बी होम्स ने आयोजित किया पौधारोपण कार्यक्रम

245

विश्व में बढ़ती ग्लोबलवार्मिंग एवं क्षेत्र में पर्यावरण के सौन्द्रियकर्ण को बढ़ावा देने के लिए आज 3बी होम्स द्वारा पटौदी सोसाइटी में पौधारोपण कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न किस्म के पौधे लगाये गये व स्थानीय निवासियों को डायरेक्टर द्वारा पौधे वितरित किये गये। इस मौके पर डायरेक्टर व पदाधिकारियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए हमे इस तरह के कदम उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपने आस-पास का पर्यावरण शुद्ध करना होगा, ताकि आने वाली हमारी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि सोसाइटी में चारों तरफ जगह-जगह पेड़ पौधे लगाये गये है, जिससे आगे चलकर यह पेड़ पौधे यहाँ की हवा को तो शुद्ध करेंगे साथ ही साथ बड़ी और गहरी छाव देने का कार्य करेगें। हम सभी को पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए। जिस प्रकार पिता के लिए पुत्र का महत्व होता है, उसी प्रकार हमारे जीवन में वृक्ष भी जीवनदाता के रूप में उतने ही महत्वपूर्ण है। इस मौके पर 3बी होम्स के डायरेक्टर रोहित यादव, एडवोकेट शिखर यादव, भव्य अग्रवाल चेनल पार्टनर, विवेक, मनोज दहिया, अरुण शर्मा, सोनू, निर्देश, आलोक, हिमांशु सहित सोसाइटी के लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.