[post-views]

ग्रीन हार्ट बास्केट से क्षेत्र को पॉलिथीन मुक्त करेगें वार्डवासी : कुलदीप

50

बादशाहपुर, 7 फरवरी (अजय) : नगर निगम गुरुग्राम वार्ड 29 पार्षद कुलदीप यादव ने सेक्टर 46 की मार्किट में एनवायरमेंट एंड कन्ज़्यूमर प्रोटेक्शन फाउंडेशन संस्था के सहयोग से ग्रीन हार्ट बास्केट की स्थापना की। कार्यक्रम के दौरान पार्षद कुलदीप यादव ने वहां पहुंचे सभी वार्ड वासियो को आग्रह किया कि हम सब अपने वार्ड को प्लास्टिक,पॉलिथीन मुक्त करें। इस ग्रीन हार्ट बास्केट का मकसद भी यही है कि जो सॉफ्ट प्लास्टिक हम कूड़े में डाल देते है और फिर वह हमारे पर्यावरण को दूषित करता है। उसको हम इस बास्केट में डाले और फिर प्लास्टिक को रिसायकल करके कोई नई वस्तु बनाई जा सके। संस्था की सदस्य स्मिता अहूजा ने बताया कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण में इस तरह घुल चुका है कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा हर हफ्ते तकरीबन एक क्रेडिट कार्ड जितना प्लास्टिक खाया जाता है, और नवजात शिशु के शरीर मे भी अब माइक्रो प्लास्टिक पाए जाने लगे है। जिससे बहुत सारी खतरनाक बीमारियां उत्पन हो रही है। कार्यक्रम के दौरान वार्ड 29 के स्वछता ब्रांड एम्बेसडर अतुल बजाज ने लोगो को स्वच्छता रखने और प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ. इंद्रजीत, राकेश अग्रवाल, विक्रम यादव, पवन यादव, राधिका बजाज, विजय शिवनाथ, राजेश खटाना, पदम् साहू, आर.के. अग्रवाल, अवधेश, के.के. यादव, नीलम जग्गी, सुदेश तनेजा, लोकेश चौधरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.