[post-views]

बढ़ते कोलेस्ट्रॉल से शरीर में बढ़ी रही बिमारियों की दस्तक : डॉ. ऋतू

56

PBK News, 14 अप्रैल (ब्यूरो) : शरीर में मोटापा ही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक नही होता जितना खतरनाक शरीर में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल नुकशान पहुंचता है उक्त विषय में जानकारी देते हुए डॉ. ऋतू ने बताया कि कोलेस्ट्रॉल, हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण यौगिक है। कोलेस्ट्रॉल मोम जैसा एक वसीय पदार्थ होता है और यह हमारे शरीर में नई कोशिकाओं (सेल्स) के बनने, तंत्रिकाओं की सुरक्षा, और हार्मोन्स का उत्पादन जैसे महत्वपूर्ण कार्य करता है। आम तौर पर, हमारा लिवर (जिगर) उतनी मात्रा में कोलेस्ट्रॉल का निर्माण कर लेता है, जितनी मात्रा में हमारे शरीर को जरुरत होती है। लेकिन, लिवर द्वारा बनाए कोलेस्ट्रॉल के अलावा, भी जब हम अधिक मात्रा में आहार से कोलेस्ट्रॉल लेने लगते हैं, तो इसकी मात्रा हमारे शरीर में बढ़ने लगती है।
बादशाहपुर स्थित स्वास्तिक अस्तपाल की डॉ. ऋतू कहती है कि कोलेस्ट्रॉल की मात्रा जब हमारे रक्त में पहुंचती रहती है, तो वह रक्त वाहिकाओं में चिपकती रहती है और धीरे-धीरे रक्त वाहिका को ब्लॉक करने लगती है। जब रक्त वाहिका पूरी तरह रुक जाती है तो इससे हृदय समेत पूरे शरीर में रक्त प्रवाह में कमी आने लगती है। यदि कोलेस्ट्रॉल बढ़ता चला जाए और वह इतनी मात्रा में बढ़ जाए कि हृदय तक रक्त का प्रवाह ही रुक जाए तो व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाता है। इसलिए हमें शुरुआत से ही, कोलेस्ट्रॉल बनाने वाली चीजों को नपी तुली मात्रा में लेना चाहिए।

Comments are closed.