[post-views]

88 वस्तुओं में जीएसटी कटोती सरकार का बड़ा कदम : समय

49

गुडग़ांव  23 जुलाई (अजय) : भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी कहते है कि सॉलिड बॉयो फ्यूल और हैंडीक्राफ्ट पर। 1000 रुपये तक के फुटवियर (इससे ऊपर के फुटवियर पर 18) फ्रिज, फ्रीजरवाशिंग मशीनवैक्यूम क्लीनर68 सेंटीमीटर तक के टीवीट्रेलर और सेमी ट्रेलरइलेक्टिक आयरनमखमल के कपड़े, हैंडलूम दरी, फर्टिलाइजर में प्रयोग होने वाला फास्फेरिक एसिड, बुनी हुई कैप और एक हजार रुपये से कम कीमत की टोपी, हाथ से बने कालीन, फीते और प्रिंटेड कपड़ेतांबे और एल्यूमिनियम से बनीं कलाकृतियांपेंटिंग वाले लकड़ी के फ्रेम से पूरी तरह से जीएसटी हटा कर सरकार ने बड़ा लाभ दिया है।

केंद्र सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों, छोटे व मझोले व्यापारियों और उद्योग जगत को बड़ी राहत देते हुए करीब 88 वस्तुओं पर जीएसटी घटा कर बड़ा लाभ देने का कार्य किया है। इससे व्यापारियों तथा समर्थकों में काफी उत्साह और खुशी देखि गई। शनिवार को कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में 88 वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी की दरें घटा दी गईं। इस पर देश के व्यापारियों तथा भाजपा समर्थकों ने अपनी प्रतिकिया व्यक्त की है।

Comments are closed.