[post-views]

देश की आर्थिक सुधार के लिए जीएसटी जरूरी था : राकेश यादव

44

गुड़गांव, 7 जुलाई (राठौर) : बादशाहपुर निवासी राकेश यादव कहते है कि जीएसटी भारत की अर्थव्यवस्था को एक देश एक कर वाली अर्थव्यवस्था बना देगा | फिलहाल भारतवासी 17 अलग-अलग तरह के कर  चुकाते हैं जबकि  जीएसटी लागू होने के बाद केवल एक ही तरह का कर दिया जाएगा इसके लागु होते ही एक्साइज ड्यूटी, सर्विस टैक्स, वैट, मनोरंजन कर,  लग्जरी कर जैसे बहुत सारे कर खत्म हो जाएंगे

गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) के अंतर्गत 1200 से अधिक वस्तुओं और 500 से ज्यादा सेवाओं पर लगने वाले टैक्स की दर अब तय हो चुकी है। टैक्स की दरों में बदलाव का देश की अर्थव्यवस्था से लेकर आपकी जेब तक असर पड़ना तय है।

जीएसटी पर अपनी इस विशेष कवरेज में हम लोगों तथा एक्सपर्ट की मदद से आपको इस नए टैक्स कानून की बारीकियों को समझाने का प्रयास करेंगे। साथ ही जीएसटी से जुड़े सवालों पर लोगों ने अपनी प्रतिकिया व्यक्त की है

Comments are closed.