[post-views]

GST कर प्रणाली से व्यापारियों को मिला बड़ा लाभ : अशोक यादव

124

गुड़गांव, 21 अक्टूबर (ब्यूरो) : जीएसटी का मतलब है एक राष्ट्र, एक टैक्स. इस नए टैक्स सिस्टम में सभी वस्तुओं के अलग अलग टैक्स नहीं देना होगा और पूरे देश में एक ही टैक्स व्यवस्था लागू की गई है. यह साल 1991 के बाद से अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के बाद ये वित्तीय क्षेत्र में सुधार को लेकर सबसे बड़ा कदम है, जिसे लागू करने के लिए पिछली सरकार प्रयासरत थी. मोदी सरकार ने 1 जुलाई, 2017 को सामान और सेवा (जीएसटी) संसद के सेंट्रल हॉल में आधी रात को संसद के विशेष सत्र में शुरू किया.

प्रधानमंत्री के विकास कार्यो से आज भारत ही नही पुरे विश्व में उनकी लोकप्रियता का डंका बजता है जिससे पूरी दुनिया परिचित है आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के बड़ते कदमों से विश्व स्तर पर भारत की साख काफी ऊँची हुई है इसे झुटलाया नही जा सकता है सरकार के कार्यो को लोग सरहाना कर रहे है इससे उनके किये कार्यो से देश हित बड़ा लाभ होगा

Comments are closed.