[post-views]

GST से बाजार में कालाबजारी पर लगी लगाम : अनिल यादव

58

गुड़गांव, 9 अक्टूबर (ब्यूरो) : देश के सभी नागरिकों और व्यापारियों को gst से सीधा-सीधा फायदा मिलेगा और कालाबाजारी तथा चोरी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ भी सरकार का एक सराहनीय प्रयास रहा। ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत भारत सरकार एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। एलपीजी कनेक्शन केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों से संबंधित महिलाओं को दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार अगले 3 सालों में 5 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देगी।

केंद्र में मोदी सरकार को समर्थन करते हुए मोदी सरकार के कार्य की प्रशंसा देश की जनता कर रही है लोगों का मनना है कि देश को विश्व स्तर पर अपनी साख ऊँची करने तथा विश्व में अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने में मोदी सरकार ने बड़ी भूमिका निभाई है, जोकि आज तक किसी भी प्रधानमंत्री कार्यकाल में नही हो सकी थी। वही देश में बड़े स्तर पर होने वाले हजारों करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मोदी सरकार ने पूरी तरह कामयाबी हासिल की और देश की जनता के पैसों को लुटने से बचाया है। जिसके लिए देश की जनता उनका आभार व्यक्त करती है।

Comments are closed.