[post-views]

वनमहोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डीपी गोयल

122

आज केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल गुरुग्राम में वनमहोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर डीपी गोयल का जाना हुआ , जहा उन्होएँ कहा कि  सच में बच्चों के मध्य में जाना मुझे बहुत अच्छा लगता है , फिर यदि विषय पर्यावरण एवं प्रकृति से जुड़ा हो तो और भी अच्छा विद्यालय में प्राचार्य जे पी सिंह जी के समर्पण भाव को देख कर मोटिवेशन मिला , मेरे साथ मंथन सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी बड़े भाई श्री आर॰ पी सिंह जी , गगन बंसल जी , प्रदीप सिंह जी , अजय राय जी उपस्तिथ रहे, नवीन गोयल के पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास समाज की हर संस्था , कॉलेज , स्कूल , कॉलोनी में जागरूकता ला रहे हैं

Comments are closed.