[post-views]

सरकार ने बंद किए करीब 11 लाख पैन कार्ड, ऐसे चेक करें कहीं आपका पैन तो नहीं उनमें से एक

74

PBK NEWS | नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 11.44 लाख पैन कार्ड्स को बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कुछ जगहों पर एक व्यक्ति के नाम पर एक से ज्यादा कार्ड आवंटित किए गए हैं। पैन कार्ड्स को बंद करने के बाद से ही लोगों के मन में यह आशंका है कि कहीं उनका पैन कार्ड भी तो निष्क्रिय नहीं कर दिया गया। इस बात का जवाब वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने संसद में दिया है। गंगवार ने संसद में कहा कि किसी एक ही व्यक्ति के नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड्स की पहचान 27 जुलाई तक की गई। इनकी संख्या करीब 11,44,211 थी। ऐसे में उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। इसके साथ ही गंगवार ने बताय कि 1,566 फर्जी पैन कार्ड्स की पहचान कर उन्हें भी बंद कर दिया गया है।

इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं। इसके लिए हम एक तरीका लाएं हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप जान पाएंगे की आपका पैन कार्ड एक्टिव या नहीं।

1- इसके लिए सबसे पहले इनकम की वेबसाइट http://incometaxindiaefiling.gov.in/ को ओपन करें।

2- अब साइट में बाई तरफ दिए गए Know Your PAN का ऑप्शन क्लिक करें। अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां अपनी जानकारी भर दें।

3- यहां यूजर्स को अपना मिडल नेम, सरनेम और फर्स्ट नेम भरना होगा। ध्यान रखना होगा की यहां वही जानकारी भरें जो आपने पैन कार्ड बनवाते समय दी थी। साथ ही मोबाइल नंबर भरकर सब्मिट पर क्लिक कर दें।

4- इसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा। इसे एंटर कर क्लिक करें।

5- इसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमें आपको अपने पैन कार्ड का स्टेट्स पता चल जाएगा।

Comments are closed.