[post-views]

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पार्टी प्रवक्ता रेखा चौधरी ने दिया इस्तीफा

57

PBK NEWS | अहमदाबाद । कांग्रेस पार्टी में उपेक्षा के चलते पार्टी की महिला नेता व प्रवक्ता रेखा चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने प्रथम चरण में 89 सीटों में से 4 ही सीट पर महिलाओं को उतारा है जबकि भाजपा ने 8 महिलाओं को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने रापर में संतोकबेन, भावनगर में नीताबेन वनवसारी में भावना पटेल व एक अन्य महिला को टिकट दिया है। रेखा चौधरी ने मेहसाणा की बेचराजी सीट से टिकट मांगा था जहां किसी पटेल को मैदान में उतारा जा रहा है जिसके खिलाफ उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

भाजपा ने पूर्व मंत्री वसुबेन त्रिवेदी का टिकट काटकर पूर्व अध्यक्ष आरसी फलदू को टिकट दिया है। भाजपा की आठ उम्मीदवारों में पूर्व विधायक संगीता पटिल, विभावरी देव, झंखना पटेल, गीताबा जाडेजा, सुमन चौहाण, मालती महेश्वरी आदि हैं।

News Source: jagran.com

Comments are closed.