[post-views]

गुर्जर जाति को गाली देना कांग्रेस व कांग्रेस नेता कैप्टन अजय को पड़ेगा भारी : गुर्जर समाज

233

बादशाहपुर, 17 जून (अजय) : कांग्रेस नेता अजय यादव ने दिल्ली स्तिथ दिल्ली पुलिस के सामने गुर्जर समाज के नाम से गाली देकर अपनी मानसिकता का परिचय दिया, जिस पर गुर्जर समाज मे भारी रोष है। आज गुर्जरों की राजधानी के नाम से विख्यात रिठौज गांव में काफी संख्या में समाज एकत्रित होकर स्थानीय लोगों ने कैप्टन अजय यादव का पुतला फूंका। इस बात को लेकर पूरे गुर्जर समाज मे भयंकर रोष है, गुर्जर समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की पूरा समाज कैप्टन अजय यादव का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। जो गुर्जर नेता अजय यादव के समर्थन में नजर पाया जाएगा तो समाज उस नेता का भी बहिष्कार करेगा। इस तरह की मानसिकता वाले नेता का हर समाज को बहिष्कार करना चाहिए। गुर्जर समाज के प्रमुख लोगों ने एक ओर निर्णय लिया, आने वाले चुनाव में गुर्जर समाज कप्तान अजय यादव का डटकर विरोध करेगा और यदि कांग्रेस पार्टी ने अपने इस ओछी मानसिकता वाले नेता पर कोई एक्शन नही लिया तो पार्टी व अजय यादव के खिलाफ बड़ा आंदोलन कर दोनों का बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर गुर्जर समाज के प्रधान पूर्व सरपंच धर्मपाल खटाना , पूर्व सरपंच कप्तान होराम, पूर्व सरपंच राजबीर खटाना, पूर्व सरपंच बालकिशन खटाना, सरपंच सतीस खटाना, एडवोकेट संदीप खटाना, महेश घोडारोप, प्रीतम प्रधान, जसराम पहलवान, रोहताश बेदी, सतबीर खटाना, ओमपाल, रामसिंह चेयरमैन, सुखबिर चेयरमैन रिठौज, सोनू चेयरमैन सोहना, महेश पहलवान अभयपुर, राजेन्द्र सिरसका, मन्नी मेम्बर दमदमा, सुनील कुमार दमदमा, हरबीर सांप की नंगली, भाव सिंह सरपंच सहजवास, खुसविन्दर सरपंच सहजवास सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

Comments are closed.