[post-views]

गुजरात के अमन पटेल एवं महाराष्ट्र की ईश‍िता जाधव को एकल ख‍िताब –

68

इन्दौर । म.प्र. टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित की गई ऑल इंडिया चैम्प‍ियनश‍िप सीरिज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में गुजरात के अमन पटेल ने अंडर-18 बालक एकल तथा महाराष्ट्र की ईश‍िता जाधव ने अंडर-18 बालिका एकल के ख‍िताब जीते। वहीं बालक युगल का ख‍िताब भी अमन पटेल ने नील गरूड़ के साथ अपने नाम किया। बालिका युगल का ख‍िताब रिया भौंसले व अमिषी शुक्ला की जोड़ी के नाम रहा।

 अपने ही राज्य के हीकर वोरा को 7-5, 6-3 से तथा बालिका एकल के फायनल में महाराष्ट्र की ईश‍िता जाधव ने कर्नाटक की रिती अग्रवाल को 6-2, 7-5 से हराकर ख‍िताबी सफलता अर्जित की। उधर बालक युगल के फायनल में नील गरूड़ व अमन पटेल की जोड़ी ने आनंद गुप्ता व कपिश खाण्डगे को 6-1, 6-3 से हराया,

वहीं बालिका युगल के फायनल में रिया भौंसले व अमिषी शुक्ला की जोड़ी ने ऋचा चौघुले व पान्या भल्ला को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हराया। स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण बीएसएन इंटरनेशल के निदेशक आलोक बिदासर‍िया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह में क्लब के ट्रस्टी हेमंत पटवा भी उपस्थ‍ित थे। कार्यक्रम का संचालन इरफान अहमद ने किया।

Comments are closed.