[post-views]

गुड़गांव बार काउंसिल व व्यापारियों की बनी भाजपा पर सहमती : प्रवीण त्यागी

44

गुड़गांव (अजय) : गुड़गांव कोर्ट के अधिवक्ता प्रवीण त्यागी ने आज वकीलों की तरफ से बोलते हुए कहा कि गुड़गांव बार काउंसिल व् व्यापारियों ने भाजपा पर सहमती जताते हुए 12 मई को कमल खिलाने का आश्वासन दिया है। प्रवीण त्यागी ने बताया कि वकीलों में भाजपा प्रति के प्रति काफी जोश देखने को मिल रहा है। वही व्यापारी वर्ग भी अब एक मत होते हुए भाजपा को वोट देने का उन्हें आश्वासन दे रहे है। त्यागी ने बताया कि गुड़गांव के अलग-अलग स्थानों पर व्यापारियों द्वारा राव इंद्रजीत का स्वागत कर समर्थन दिया जा रहा है। वही रोड शो के दौरान दुकानदारों द्वारा राव इंद्रजीत का फुल मालाओं के साथ भाजपा प्रत्याक्षी राव इंद्रजीत का भव्य स्वागत कर अपनी सहमती भाजपा को जता दी थी।

Comments are closed.