[post-views]

गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में राव इन्द्रजीत को मिल रहा आपार समर्थन : प्रवीन त्यागी

57

गुरुग्राम (अजय) : गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार राव इन्द्रजीत सिंह को क्षेत्र के लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है उक्त बातें रेलवे एडवाइजरी कमेठी भारतीय रेल मंत्रालय के सदस्य प्रवीन त्यागी ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि आज राव इन्द्रजीत सिंह का क्षेत्र में काफी जगह दौरा था जहां उन्हें लोगों ने आगे बढ़चढ़ कर समर्थन देते हुए उनका होसला अफजाई किया वही राव इन्द्रजीत सिंह ने कार्यकर्ताओं तथा अपने समर्थकों के लिए शब्द बोलते हुए कहा कि जनता से जोड़ने का कार्य करने वाले मेरे समर्थक तथा भाजपा के कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत और नरेद्र मोदी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले है प्रवीन त्यागी ने बताया कि राव इन्द्रजीत सिंह दौरे पर लोग आगे बढ़कर उनका फुलमालों से स्वागत करते हुए रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिला रहे है त्यागी ने बताया कि राव इन्द्रजीत के समर्थन में उमड़ रही भीड़ को देख राव इन्द्रजीत काफी गद गद है और उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए बताया कि क्षेत्र के लोगों से मिल रहे इस आपर समर्थन को वह कभी भूल नही पायेगें

Comments are closed.