[post-views]

गुड़गांव मानेसर में पोल्यूशन नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

65

बादशाहपुर, 20 जून (अजय) : गुड़गांव में प्रदुषण स्तर लगातार बड़े स्तर पर बढ़ता जा रहा है जिसके लिए प्रदुषण नियन्त्रण कंट्रोल बोर्ड द्वारा कोई भी व्यवस्था प्रदुषण को कंट्रोल करने में कराते हुए नही दिखाई पड़ रही है जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार प्रदूषण विभाग पर तमाम तरह के सवालियां निशान खड़े किये जा रहे है जिसके बाद भी  विभाग बिलकुल सतर्क नजर नही आ रहा है लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारी अपने कार्यालयों तथा ए.सी. कमरों से बाहर नही निकलते और लोग बाहर तपती गर्मी के साथ वायु प्रदुषण की दोहरी मार झेल रहे है जिस पर जिला उपायुक्त तथा प्रदेश सरकार को संज्ञान लेने की जरूरत है वर्धन यादव गुड़गांव निवासी कहते है कि गुडगांव में उधोगों से निकलता हुआ वेस्ट प्रदार्थ गुड़गांव में जल और वायु प्रदुषण को बढ़ा रहा है जिसके प्रति पोल्यूशन विभाग के अधिकारी मौन और मूकदर्शक बने रहते है अधिकारीयों की चुप्पी कई तरह के सवाल उनकी कार्यशेली पर खड़े कर रही है कपिल त्यागी का कहना है कि प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी ए.सी. कमरों में बेठ कर फ़ाइल भरते है जमीनी स्तर पर कोई कार्य नही करते उनके खिलाफ उपायुक्त गुरुग्राम व् प्रदेश सरकार को सख्त संज्ञान लेना चाहिए लोगों को बढ़ते प्रदुषण से राहत दिलानी चाहिए शेलेष खटाना का कहना है कि पोल्यूशन विभाग के अधिकारी गुड़गांव में मलाई काट रहे है जबकि पुराने डीजल ऑटो व् भारी वाहनों पर कोई कार्यवाही नही अधिकारी प्रदुषण नियन्त्रण को लेकर कोई कार्यवाही नही करते ट्रेफिक पुलिस को पुराने वाहनों को जब्त करना चाहिए उमेद यादव कहते है कि प्रदुषण विभाग के अधिकारी उधोगों को समर्थन करते है लोगों की जान से विभाग को कोई मतलब नही कई बार उधोगों के खिलाफ शिकायत लगाई, लेकिन विभाग ने नियमों का पाठ पढ़ा कर कोई कार्यवाही नही की जबकि सबसे ज्यादा गुड़गांव में पोल्यूशन को लेकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिस पर अधिकारी मौन है प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी कुलदीप से उनके नम्बर 9868912840 पर खबर लिखे जाने तक कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन सुनना जरूरी नही समझा हालाकि यही शिकायतें लोगो की भी है कि प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी फोन नही उठाते

Comments are closed.