[post-views]

गुडगाँव रेवाड़ी वाया पटौदी राजमार्ग से लाखों वाहनों को मिलेगी जाम से निजात : अरुण

60

गुड़गांव, 9 अगस्त (अजय) : गुड़गांव से रेवाड़ी वाया पटौदी होते हुए राजमार्ग निर्माण के निर्णय से जल्द गुड़गांव और एन.एच.8 को बड़ी राहत मिलने वाली है इस मार्ग से निकल कर ट्रेफिक जाम में फंसने वाले लाखों वाहनों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा सरकार के इस फेसले का वह स्वागत करते है उक्त बातें समाज सेवी झाड्सा निवासी अरुण ठाकरान ने बोलते हुए कही

अरुण ने कहा कि गुडग़ांव से रेवाड़ी जाने के लिए अभी तक अधिकतर एक्सप्रेसवे को चुनते हुए ज्यादातर वाहन दिल्ली जयपुर राजमार्ग को चुनते है। भीड़भाड़ तथा ज्यादा ब्रेकर तथा ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वर्तमान पटौदी रेवाड़ी मार्ग को काफी कम वाहन इस्तेमाल करते है। जिससे दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर वाहनों का दबाव ज्यादा बढ़ जाता है। इसी दबाव को कम करने के लिए जल्द गुडग़ांव को रेवाड़ी की तरफ जाने के लिए एक और राजमार्ग मिलने जा रहा है। जिसके लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर मोहर लगते ही एक और राजमार्ग मिल का रास्ता साफ़ हो जाएगा। जहां पर वाहन दिल्ली जयपुर राजमार्ग की तरफ फराटे भरेगें जिसकी पूरी तैयारी सरकार की तरफ से कर ली गई है।

Comments are closed.