[post-views]

सास ने बहू को किडनी देकर बचाई जान, देश मे दी बड़ी मिशाल

41

PBK  News/गुड़गांव(अजय) : गुरुग्राम के बादशाहपुर की रहने वाली इस महिला ने जिसका नाम धनपति देवी (60 वर्षीय) है जिसने अपनी बहू अनिता को अपनी किडनी दी । आज के समय मे जहां सास और बहू के झगड़े सुनने में आते है वहां इस महिला ने अपनी बहू को किडनी देकर एक नई मिसाल कायम की है । ऐसी मां किसी भाग्यशाली को ही नसीब होती है । ये कहना गलत नही होगा कि धनपति ने केवल अपने बेटे को ही जन्म नही दिया बल्कि अपनी बहू को भी जीवनदान देकर नया जन्म ही दिया है । ऐसी मां को शत शत नमन 🙏

Comments are closed.