बादशाहपुर, 29 जून (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम द्वारा आज सेक्टर 34 डी.पी.जी. कॉलेज के पीछे विकसित हो रही 2 अवैध कॉलोनियों में नवनिर्वित मल्टीस्टोरी 27 मकानों को सील कर दिया गया तो वही 17 मकानों को ध्वस्त कर निगम द्वारा आज बड़ी कार्यवाही को सुबह 5 बजे अंजाम दिया गया प्रशासनिक अधिकारीयों के अनुसार निगम प्रशासन को विकसित हो रही इन अवैध कॉलोनियों की बड़े स्तर पर शिकायतें मिल रही थी जिनकों पहले भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया लेकिन जवाबों से संतुष्ट नही होने पर विभाग द्वारा तोड़फोड़ व् सीलिंग की कार्यवाही को आगे बढाते हुए आज करीब 45 से ज्यादा मकानों पर बड़ी कार्यवाही की गई जानकारी के अनुसार सेक्टर 34 में स्थित काटी गई इन कॉलोनियों का मामला पहले भी काफी हाईलाईट हुआ था जिसके बाद विभाग द्वारा इन मकानों को तोड़ने के लिए कार्यवाही भी विभाग द्वारा की गई लेकिन नेताओं के दखल के बाद कार्यवाही कुछ समय के लिए टल गई लेकीन आज नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर इन्द्रजीत कुल्हाड़िया तथा एक्स.ई.एन. गोपाल कह्लावत की टीम के नेर्तित्व में इन सभी मल्टीस्टोरी मकानों को सील किया गया तो वही सिगल फ्लोर बने मकानों को पूरी तरह से ढहा दिया गया 2 कॉलोनियों में एक एक प्लाट की बाउंड्रीवाल तथा डीपीसी को विभाग द्वारा पूरी तरह से ध्वस्त कर निगम टीम ने तड़के 5 बजे इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया पुलिस बल के साथ इस कार्यवाही में आज गुड़गांव के इतिहास में सबसे बड़ी तोड़फोड़ की कार्यवाही को आज प्रशासन द्वारा अंजाम दिया गया इन कॉलोनियों को राजनितिक संरक्षण प्राप्त होने की बातों पर आज विभाग द्वारा विराम लगाते हुए अपनी कार्यवाही कर सभी नियमों के खिलाफ बनाये गये मकानों को सीलिंग तथा तोड़फोड़ करते हुए सख्त संदेश दिया गया इस संदर्भ में ज्वाइंट कमिश्नर ड्यूटी मजिस्ट्रेट से सम्पर्क करने के प्रयास किया लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका
अधिकारी वर्जन :
एक्स.ई.एन. गोपाल कहलावत का कहना है कि सेक्टर 34 समीप स्थित अवैध कॉलोनी को लेकर काफी शिकायतें आ रही थी जिसको लेकर विभाग की तरफ से तोड़फोड़ तथा सीलिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है निगम क्षेत्र में किसी भी जगह अवैध कॉलोनियां बसाने नही दी जायेगी
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.