[post-views]

गुड़गांव विधानसभा लड़ने वाले नेताओं की चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

58

गुड़गाँव, 20 जून (अजय) : गुड़गांव विधानसभा में विधायक चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों वाले नेताओं की चर्चाओं का बाजार इन दिनों लोगों के बिच मुख्य बिंदु बना हुआ हुआ है। लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि इस बार गुड़गांव विधानसभा से पंजाबी बाहुल्य होने चलते खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी यहा से चुनाव लड़ सकते है। यही नही बादशाहपुर विधायक एवं केबिनेट मंत्री राव नरबीर की भी गुड़गांव से चुनाव लड़ने की चर्चा सुनने में आ चुकी है। हालाकि राव नरबीर के समर्थकों का कहना है कि राव नरबीर सिंह बादशाहपुर से ही चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से जीतेगें भी। हालाकि यह तो चुनाव के बाद ही स्पष्ट होगा। वही गुड़गांव से वर्तमान विधायक उमेश अग्रवाल है, जिनकी टिकट उनके समर्थक पक्की मान रहे है। लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव का बाजार चर्चाओं के दौर में पूरी तरह गर्म होना शुरू हो चूका है। लोगों का तर्क है कि लोकसभा चुनाव में लोगों ने मोदी के चेहरे पर वोट करते हुए अपना मतदान किया था, लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा नही होने वाला है। विधानसभा चुनाव में व्यक्तिगत तौर पर उम्मीदवार के चेहरे पर भी जीत हार का दारमदार रहेगा। विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच रहने वाले चेहरे तथा उनका समाजिक आचरण व पिछले 5 साल के दौरान हुए विकास कार्यो को देखते हुए जनता इस बार अपना अगला विधायक चुनने का कार्य करेगी। जनता अपने मन ही मन वर्तमान सरकार का रिपोर्ट कार्ड तैयार करकर बैठी है। आने वाले चुनाव में यह जनता फैसला करेगी कि उन्हें वर्तमान सरकार के कार्यो से संतुष्टि है या फिर वह विकल्प चुनकर अपना फेसला सुनाएगी। इन दिनों गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में विधायक चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार तथा लोगों के चर्चाओं में चुनाव लड़ने वाले चेहरों की चर्चाओं का बाजार भी काफी गर्म है। लोगों में चर्चा है कि इस बार गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से गजे सिंह कबलाना, सुखबीर कटारिया, सीमा पाहुजा, पंकज डावर, सुशील टूल्लर वही जेजेपी पार्टी से नरेश सहरावत, सूबे सिंह बोहरा, रविन्द्र कटारिया, दिनेश अग्रवाल, आम आदमी पार्टी से धीरज राव व् महेश यादव चकरपुर तो भाजपा पार्टी से जी.एल.शर्मा, जवाहर यादव, रमन मलिक, महेंद्र यादव, लीलू सरपंच सहित विभिन्न नाम टिकटों की दौड़ में शामिल होने की बातें सामने आ रही है, हालाकि यह तो आने वाले वक्त में पार्टियां तय करेगी कि गुड़गांव विधानसभा से उनकी तरफ से कौन उम्मीदवार होगा। लोगों का कहना है कि बहुत से नेता इस बार गुडगांव विधानसभा से निर्दलीय भी तैयारीयां कर रहे है, जिनका अभी तक कोई वजूद बनता नही दिखाई पड़ रहा है।

Comments are closed.