[post-views]

भीम नगर चौक व सेक्टर-12 में स्वच्छता योद्धाओं का सम्मान

48

गुरुग्राम। नवकल्प फाउंडेशन व पार्थ फाउंडेशन की ओर से यहां भीम नगर चौक व सेक्टर-12 में माधव भवन के पास स्वच्छता योद्धाओं यानी सफाई कर्मियों का स्वागत किया गया। इस दौरान पार्षद दलीप साहनी व पार्षद दिनेश सैनी ने इको ग्रीन और नगर निगम के सफाई कर्मियों का स्वागत किया। सभी सफाई कर्मी भी ऐसा सम्मान पाकर खुश हुए। काफी संख्या में यहां पर महिला सफाईकर्मी भी मौजूद रही।
सुबह यहां नगर निगम के सफाई कर्मी सफाई करते हैं तो इको ग्रीन के कर्मचारी एकत्रित किए गए कूड़े को उठाने आते हैं। इसमें नगर निगम और इको ग्रीन के कर्मचारी होते हैं। इन स्वच्छता सैनिकों का सम्मान करने के लिए पार्षद दलीप साहनी व पार्षद दिनेश सैनी पहुंचे। पहले तो यहां सेक्टर-12 स्थित माधव भवन में पार्षद दिनेश सैनी ने सभी स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में सफाई कर्मियों का भी बहुत महत्व है। अगर ये अपना काम पूरी निष्ठा से नहीं करते हैं तो कई तरह की समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह स्वागत और धन्यवाद पाने के हकदार हैं।
वहीं भीम नगर में सफाई कर्मियों का स्वागत करते हुए पार्षद दलीप साहनी ने कहा कि हमारे शहर की सुंदरता बनाए रखना पूरी तरह से सफाई कर्मियों के हाथों में है। इसमें यह मायने नहीं रखता कि कौन नगर निगम से है और कौन निजी कंपनी से। सबकी भूमिका एक-दूसरे से बढ़कर है। वे पूरी तन्मयता से अपना काम करते हैं। लॉकडाउन के बीच भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है। इसलिए शहर में कहीं गंदगी नजर नहीं आती। इस मौके पर सचिन दहिया ने भी सफाई कर्मियों के काम को सराहा। दलीप साहनी के मुताबिक सभी सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा के बाद उन्हें सेनिटाइजर, गलब्ज दिए गए। साथ ही फ्रूटी और बिस्किट भी आवंटित किए गए। नवकल्प फाउंडेशन के महासचिव डा. सुनील आर्य ने कहा कि हम सभी को इन योद्धाओं का सम्मान करना चाहिए। हमारे जीवन में ये महत्वपूर्ण योद्धा हैं। ये गंदगी से युद्ध करके हमें बचाते हैं। वहीं पार्थ फाउंडेशन की रश्मि शर्मा ने कहा कि हम सभी को इन योद्धाओं का स्वागत करके बेहद ही खुशी मिल रही है। क्योंकि उनके चेहरों पर भी इस तरह के स्वागत से खुशी आई है। इस मौके पर इको ग्रीन के सीओओ राजेश कुरूप, केडीएच स्वीट्स के संचालक राजू, धर्मेंद्र राघव, विशाल, अजय, इशदीप, गौरव, वरुण मेहता, मुकेश गुप्ता, लड्डू गोपाल रेस्टोरेंट से जोनी, सोनू शर्मा, गौरव शर्मा मोनू आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.