बादशाहपुर, 15 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा ने गुरुग्राम के विभिन्न वार्डों से अपने पार्षद उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बार पार्टी ने महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए आरती यादव, प्रिया मुकेश जैलदार, आंचल भाटी, एकता त्यागी और भारती हरसाणा पर भरोसा जताया है। भाजपा ने गुरुग्राम नगर निगम के लिए अपने उम्मीदवार के रूप में वार्ड 24 से आरती यादव, वार्ड 18 से प्रिया मुकेश जैलदार, वार्ड 17 से आंचल भाटी, वार्ड 15 से भारती हरसाणा, वार्ड 6 से एकता त्यागी को मैदान में उतार कर महिला नेतृत्व को बढ़ावा दिया है।
भाजपा द्वारा घोषित इन चारों प्रत्याशियों का क्षेत्र में पार्टी इनका जनाधार मजबूत मानती है। पार्टी ने महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत इन प्रत्याशियों को टिकट दिया है। इन चारों उम्मीदवारों का राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान रहा है, जिससे पार्टी को उम्मीद है कि ये जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करेंगी। भाजपा के इन नामों की घोषणा के बाद गुरुग्राम में चुनावी माहौल गर्मा गया है। अब सभी की नजर इस पर होगी कि ये उम्मीदवार अपने वार्डों में कितना जनसमर्थन जुटा पाती हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से प्रचार की तैयारियां शुरू कर दी हैं, और भाजपा को भरोसा है कि ये प्रत्याशी नगर निगम चुनाव में पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाएंगी। हलाकि निर्दलीय उम्मीदवार इनकी राह में रोड़ा अटकाने के लिए नामंकन की घोषणा कर चुके है।