[post-views]

गुरुग्रामवासी बोले मनोहर बजट से गुरुग्राम को मिलेगी विकास की और रफ्तार

3,450

बादशाहपुर, 1 मार्च (अजय) : हरियाणा सरकार अपना बजट पेश कर चुकी है, जिसके बाद गुरुग्राम वासियों के चेहरे खिल उठे है तो विपक्ष के लोग बजट में गुरुग्राम के खाली हाथ बताते हुए कह रहे है कि सबसे ज्यादा हरियाणा को राजस्व देने वाला गुरुग्राम को बजट में कोई ख़ास सौगात नही दी है। वही सरकार समर्थक एवं भाजपा पदाधिकारीयों कमल यादव, देविन्द्र शिकोपुर, अजीत यादव, प्रवीन त्यागी का कहना है कि गुरुग्राम को और रफ्तार देने के लिए सरकार ने मेट्रों का विस्तार कर दिया है, जोकि गुरुग्राम के लिए बड़ी जरूरत थी। हरियाणा बजट में गुरुग्राम को तोहफा मिलने से अब रेजांगला चौक से दिल्ली एयरपोर्ट तक मेट्रो का विस्तार मेट्रो होगा। रेजांगला चौक से दिल्ली एयरपोर्ट तक मेट्रो का विस्तार मुख्यमंत्री शमनोहर लाल ने बजट सम्बोधन में बताया कि साल 2023-24 में तीन अन्य मेट्रो लिंक शुरू करने का प्रस्ताव है। रेजांगला चौक से दिल्ली एयरपोर्ट तक मेट्रो लिंक विस्तार किया जाएगा। गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य का बजट पेश किया। इस बजट में राज्य के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट सम्बोधन में बताया कि साल 2023-24 में तीन अन्य मेट्रो लिंक शुरू करने का प्रस्ताव है। रेजांगला चौक से दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक मेट्रो लिंक, सदर्न पेरिफेरल रोड से ग्लोबल सिटी और मानेसर होते हुए पंचगांव तक मेट्रो लिंक का विस्तार किया जाएगा।

Comments are closed.