[post-views]

गुरुग्राम आगमन पर हर बार सीएम दे रहे बड़ी परियोजना : राकेश दौलताबाद

2,544

बादशाहपुर, 5 अक्टूबर (अजय) : उद्घाटन समारोह में बादशाहपुर के विधायक एवं हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने कहा कि गुरुग्राम से जुड़ी विकास परियोजनाओं पर मुख्यमंत्री स्वयं निरंतर फोकस बनाए रखते है। मुख्यमंत्री जब भी गुरुग्राम आते हैं तो हर बार गुरुग्राम को कोई ना कोई बड़ी परियोजना देकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले आठ सालों में पुराने गुरुग्राम की बहुसंख्यक आबादी को विकास यात्रा में शामिल कर उन्हें सड़क व फ्लाईओवर की विभिन्न परियोजनाएं समर्पित की है। वहीं हुडा सिटी सेंटर से वाया पुराना गुरुग्राम व रेजांगला चौक होते हुए द्वारका तक मेट्रो परियोजना को स्वीकृत करवाकर पुराने शहर और नए शहर के अंतर को खत्म किया है। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील करते हुए कहा कि विपक्षियों के बहकावे में ना आएं, हरियाणा प्रदेश में सबका साथ सबका विकास सिद्धांत पर आगे बढ़ रहे मुख्यमंत्री गुरुग्राम के समग्र विकास के लिए पूर्णतः गंभीर हैं। हमारे प्रदेश को इनसे ज्यादा सरल मुख्यमंत्री नही मिलेगा।

Comments are closed.