[post-views]

गुरुग्राम भाजपा जिला कार्यकारणी की बैठक का हुआ आयोजन

66

PBK News, 6 अगस्त (अजय) : भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान की अध्यक्षता में  जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन हुआ। बैठक का आयोजन दयानंद मंडल में होटल राजमहल कॉलोनी मोड़ में किया गया। जिला कार्यकारिणी में कुल 4 सत्र रहे जहां उद्धघाटन सत्र में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री व गुरुग्राम जिला के प्रभारी संदीप जोशी, गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल, विधायक तेजपाल तंवर,विधायिका बिमला चौधरी, मीडिया संपर्क प्रमुख सूरजपाल अम्मू, प्रदेश प्रवक्ता रमन मलिक, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष यादव, हरियाणा सरकार के चेयरमैन जी.एल शर्मा, खादी ग्रामोद्योग चेयरपर्सन गार्गी ककड, प्रदेश सह प्रवक्ता सत्यप्रकाश जरावता ने द्वीप प्रज्जलित करके आरंभ किया। कार्यकारिणी का दूसरा सत्र संदीप जोशी द्वारा लिया और उन्होंने संगठन के बारे में बताया। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास के दौरान उनके द्वारा निर्धारित किये गए आगामी पार्टी के प्रोग्रामों के बारे में बताया जैसे 9 अगस्त को मिशाल यात्रा, 13 अगस्त को मोटर साइकल यात्रा, तिरंगा यात्रा आदि। तीसरे सत्र में मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव ने राजनैतिक प्रस्ताव रखा व डी.सी. यादव ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया और  हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन जवाहर यादव ने सरकार की योजनायें ओर सरकार की पारदर्शिता से किये गए कार्यो के बारे में बताया। चौथे सत्र में जिला अध्यक्ष भूपेंदर चौहान ने गुरुग्राम के 949 बूथों की बूथ समितियों के बारे में चर्चा की व 175 शक्तिकेंद्रों के प्रमुख ओर प्रभारी नियुक्त किये। बैठक में जिला महामंत्री अनिल गंडास व मनोज शर्मा ने मंच संचालन किया। कार्यकरिणी बैठक में जिला उपाध्यक्ष हंसराज कासना, महेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, सुंदरी खत्री, हरबीर अधाना, जिला सचिव राकेश यादव, अजीत यादव, तेज सिंह, परीक्षित भारद्वाज, कोषयाध्यक्ष सुभाष सिंगला, मीडिया प्रभारी कुलदीप यादव, जितेंद्र चौहान, कार्यालय प्रमुख यादराम जोया, पवन जांघू, बबिता कराहना, प्रदीप गुर्जर, संदीप राघव व दयानंद मण्डल अध्यक्ष वेद भारत आर्य महामंत्री अजीत भारद्वाज, सतबीर यादव, विनोद शर्मा व सभी मंडलो के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे।

Comments are closed.