[post-views]

गुरुग्राम भाजपा पदाधिकारियों की जिला प्रभारी मंगला ने ली बैठक

52

आज भारतीय जनता पार्टी, जिला-गुरुग्राम के प्रत्येक विधानसभा प्रभारी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्षों, मोर्चों के जिला अध्यक्ष एवं मोर्चों के मंडल अध्यक्षों की एक बैठक जिला अध्यक्षा गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में संपन्न हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री महेश यादव कार्टरपुरी ने किया। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया की बैठक में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी व पलवल से विधायक दीपक मंगला रहे। जिला प्रभारी दीपक मंगला ने सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों से वृत लेते हुए पूर्व के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली व जिले के सभी 15 मंडलों में 15 से 30 जुलाई तक मण्डलों में होने वाली एक-दिवसीय कार्यसमिति की बैठकों की रूपरेखा तय की। जिले की सभी चारों विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी इसकी तैयारियों को लेकर भी चर्चा की। जिले के प्रत्येक बूथों पर बूथ समितियों का गठन को लेकर विशेष दिशा निर्देष दिया। बूथ समितियों में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का समान समायोजन करना। इसके अतिरिक्त जिले के राजनैतिक, सामाजिक व संगठनात्मक विषयों को लेकर गहन चर्चा की। बैठक में भाग लेने वालों में जिला महामंत्री मनीष गाड़ौली, जिला उपाध्यक्ष सोनाली मित्रा, राजेश अरोड़ा, कार्यालय मंत्री यादराम जोया, सचिव ओम प्रकाश जांगिड़, जिला सह-मीडिया प्रभारी नीरज यादव, मोर्चों के जिला अध्यक्षों में सर्वप्रिय त्यागी, सुंदरी खत्री, कृष्ण स्वामी, विधानसभा प्रभारियों में अनिल गंडास, प्रवीन चन्द्र वशिष्ठ, विश्वदीप मल्होत्रा, मंडल प्रभारियों में वेद प्रकाश यादव, हंसराज सैनी, एम.आर. लारोइया, मंडल अध्यक्षों में प्रियवर्त कटारिया, नितिन शांडिल्य, श्रवण कुमार आहुजा, विरेन्द्र जांघु, आरुणी शुक्ल, सुनील यादव, देविन्द्र यादव, मुकेश शर्मा, गौरव चुघ, रामनिवास यादव, रामकिशन राघव व सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Comments are closed.