[post-views]

गुरुग्राम को देश में कोरोनारोधी टीकाकरण में अग्रणी होने पर शहरवासियों ने दी बधाई

69

सरकारी आकड़ों और कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान की बात करें तो आज गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत तथा भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए देश के सबसे अग्रणी शहरों में गुरुग्राम शामिल हो चूका है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए शहरवासी तथा भाजपा नेताओं तथा सरकार समथकों कमल यादव, महेंद्र यादव, संजय डंग, प्रेम सिंह, अजित यादव नाहरपुर का कहना है कि आज गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत के चलते कोरोनारोधी टीकाकरण में देश के अग्रणी शहरों में शामिल हो गया है, जिसके लिए वह गुरुग्राम के स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते है और आशा करते है कि आगे भी वह इसी तरह कड़ी मेहनत के साथ शहरवासियों की सेवा में लगे रहे। उन्होंने बताया कि एक रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम में अब तक करीब तीस लाख कोरोनारोधी टीके शहर के लोगों को लगाए जा चुके हैं। जिसमे करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है तो वही वही करीब 10 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। लोगों ने बताया कि वर्तमान में विभाग ने टीकाकरण अभियान तेज कर रखा है। उप सिविल सर्जन डा. एमपी सिंह के अनुसार जिले में अभी तक 30,19,736 टीके लगाए जा चुके हैं और इस सितंबर के 25 दिनों में 6,26,888 लाख टीके लगाए हैं।

Comments are closed.