गुरुग्राम, 18 जुलाई : मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा 25 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले के बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन किया जा रहा है ताकि प्रार्थी रोजगार प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्चुअली आयोजित होने वाले रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक प्रार्थी 25 जुलाई तक रोजगार विभाग के पोर्टल hrex.gov.in पर अपनी लाॅग इन आईडी का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत सभी नियोजक 20 जुलाई तक अपनी लॉगिन आईडी से आवश्यकतानुसार रिक्तियां अपलोड करते हुए इस जॉब फेयर में भाग ले सकते हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जो इच्छुक प्रार्थी रोजगार विभाग के पोर्टल hrex.gov.in पर पंजीकृत नहीं है , वह अपना पंजीकरण करवाने उपरान्त इस ऑनलाइन रोजगार मेले में भाग ले सकते है। वहीं रोजगार मेले के संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए लैंडलाइन नंबर 0124-2322030 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments are closed.