Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
गुरूग्राम। झाडसा रोड स्थित पूर्व मंत्री कैप्टेन अजय सिंह यादव के कार्यालय का उद्घाटन गुरूग्राम और मेवात के तमाम कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकताओं की मौजूदगी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी विवेक बंसल ने विडियो कॉल के माध्यम से किया। बंसल ने कहा कि कैप्टेन अजय सिंह ने पिछला चुनाव गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र से लडा था और इस बार फिर से उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, इस कार्यालय के माध्यम से वे लोगों के नजदीक रहेगें और इनकी कौशिस रहेगी कि बूथ लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया जाए। वहीं कैप्टेन अजय सिंह यादव ने कहा कि जनसम्पर्क करने के लिए इस दफ्तर को खोला गया है। शुक्रवार और शनिवार को यहां बैठकर लोगों की समस्याएं सुनेगें। गुडगांव जिले की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि किसी की कोई भी समस्या हो वह शुक्रवार और शनिवार को यहां आकर मुझसे बता सकता है बाकि दिनों में भी कार्यालय में आकर अपनी समस्या लिखवा सकता है। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि यहां के सांसद राव इंद्रजीत सिंह तो चुनाव जीतकर दिल्ली बैठ जाते हैं जनता की समस्याओं से उनको कोई सरोकर नही है। राव इंद्रजीत सिंह मौका पस्त हैं भाजपा की लहर देखकर भाजपा में शामिल हो गए। किसी से बनाकर नही चलते जिसका खामियाजा गुरूग्राम लोकसभा क्षेत्र को झेलना पडता है। आम आदमी तो उन तक पंहूच ही नही सकता। लेकिन हम विपक्ष होने के नाते लोगों के हर संभव कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि विश्व के मानचित्र पर अपनी छाप रखने वाले गुरूग्राम में भी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जाम की समस्या, बिजली, पानी, सिविर इत्यादि समस्यों से भरा हुआ है। कैप्टेन अजय सिंह ने कहा कि फ्रांसीसी खोजी पत्रिका ने राफेल लडाकू विमान सौदे को लेकर दावा किया है कि फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी ने 36 विमानों के सौदे के लिए एक बिचौलिए को 75 लाख यूरो कमीशन दिया था। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार में भष्ट्राचार को बोलबाला है। वहीं मंहगाई सातवें आसमान पर है। बेरोजगारों की फौज तैयार हो गई है, किसान भाई रोड पर बैठे हैं और अपने हकों के लिए 700 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गंवा दी फिर भी भाजपा सरकार आंख मूंद कर बैठी है। इस मौके पर रेवाडी विधायक चिरंजीव राव, पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, पूर्व विधायक शहीदा, राव कमलवीर, स्र्व. राव धर्मपाल के पुत्र बिरेंद्र यादव, डा. शमशुदीन, सुधीर चौधरी सहित सैंकडों लोगों ने पंहूचकर कैप्टेन अजय सिंह यादव को शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.