[post-views]

गुरूग्राम में DPS स्कूल बस ने साइकिल सवार दो को कुचला

51

DPS स्कूल की बस ने सेक्टर 44 में दो को कुचला, 

साइकिल सवार दोनों की मौके पर ही मौत

दोनों मृतक पति पत्नी थे और डयूटी पर जा रहे थे

गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ की

गुस्साए लोगों ने रोड भी जाम किया

गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी

गुरुग्राम (ब्यूरो) : साइबर सिटी गुरुग्राम में सुबह सवेरे एक स्कूल बस ने साइकिल सवार दंपत्ति को कुचल दिया जिसमें पति पत्नी दोनों की मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल बस में जमकर तोड़फोड़ की और सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा दिया भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है ।

साइबर सिटी गुरुग्राम की कातिल स्कूल बस जी हां इसको कातिल बस ना कहें तो और क्या कहें इसलिए सुबह सुबह एक दंपत्ति की जान जो ले । घटना आज सुबह करीब 7:00 बजे की है जब करीब 45 साल के ग्यासुद्दीन अपनी पत्नी अंजू के साथ इस साइकिल पर अपनी नौकरी पर जा रहे थे तभी पीछे से आई इस काबिल स्कूल बस ने दोनों को रौंद दिया जिससे ग्यासुद्दीन की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंजू ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया घटना गुरुग्राम के सेक्टर 44 इलाके में हुई हादसे के बाद स्कूल बस के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए ।
हादसे की जानकारी जैसे ही मृतकों के परिजनों को लगी तो सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए ड्राइवर और कंडक्टर के भागने की जानकारी लगते ही भीड़ बेकाबू हो गई और बस में पथराव कर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया जब लोगों का इतने सही दिल नहीं भरा तो गुस्साए लोग सड़क के बीचो-बीच इंसाफ की मांग को लेकर बैठ गए मरने वाले दोनों लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और एक निजी स्कूल में स्वीपर की जॉब करते थे दोनों सुबह अपनी जॉब पर जा रहे थे पुलिस ने शवों को और बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।
पति पत्नी की हुई इस दर्दनाक मौत से आसपास के लोगों में गुस्सा है लेकिन पुलिस ने लोगों के आक्रोश के बाद स्थिति को काबू में कर लिया है लेकिन सवाल घटना के बाद फिर वही उठता है कि आखिरकार गुरुग्राम में स्कूल बसों की रफ्तार पर लगाम कब लगेगी ।

PBK NEWS Team : Mobile : 9211510857, E-Mail : pbknews1@gmail.com

Comments are closed.