[post-views]

गुरुग्राम में पहली बार विशाल ध्वजा पद यात्रा का निर्णय

54

गुडग़ांव/बादशाहपुर, 21 नवम्बर (अजय) : श्रीश्याम परिवार महासंघ हरियाणा संगठन द्वारा 30 दिसम्बर को पहली बार गुरुग्राम में विशाला ध्वजा पद यात्रा निकालने का निर्णय लेते हुए गुरुग्राम के राजीव नगर कार्यालय पर अहम बैठक की गई। जिसमे सभी पादाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ अध्यक्ष मुकेश पहलवान ने अहम चर्चा करते हुए गुरुग्राम विधानसभा की जनता से मिलकर इस यात्रा में शामिल होने का आहान करने की अपील पर योजना बनाई। उन्होंने कहा यह यात्रा माता शीतला मन्दिर से होकर गुरुग्राम शहर से होते हुए सिद्धेश्वर मन्दिर पर सम्पन होगी।
मुकेश पहलवान ने बताया कि श्रीश्याम परिवार महासंघ द्वारा इस तरह के धार्मिक आयोजन पहले से करता रहा है। जिसमे लोगों की भी आस्था जुड़ी होती है। वही इस विधाल ध्वजा पद यात्रा में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होंगे और इस यात्रा के साक्षी बनेगें।

Comments are closed.