[post-views]

गुरुग्राम में लखेरा मिलन समारोह का हुआ भव्य आयोजन

249

गुरुग्राम, 20 मार्च (अजय राठौर) : गुरुग्राम में करीब 2 माह पहले नवगठित लखेरा संगठन गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 4 कम्युनिटी सेंटर में आज भव्य मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जहां हजारों की संख्या में लखेरा समाज के लोग एकत्रित हुए और इस कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम का शुभआरम्भ वहां उपस्थित छोटी बच्चियों के हाथों से दीप प्रज्वलित कराते हुए सरस्वती वंदना की भव्य प्रस्तुती बच्चों द्वारा दी गई। जिसके बाद नन्हे बच्चों के डांस, बजुर्गों, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए छोटी-छोटी प्रतियोगताओं का आयोजन हुआ, जिसके बाद उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक गीतों पर समाजबन्धुओं ने कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाये और दोपहर भोजन के उपरांत समाजबन्धुओं द्वारा फूलों की होली आपस में खेलकर इस कार्यक्रम को और रंगारंग बना दिया। कार्यक्रम में पहुंचे लखेरा समाज के लोगों ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की जिससे कार्यक्रम आयोजकों का भी काफी मनोबल बढ़ा। मंच से कमेटी द्वारा यह भी घोषणा की गई इस संगठन द्वारा अब समाज के लोगों की मदद में भी अपनी भागीदारी निभाएगा और अगला कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर के समाज बन्धुओं की उपस्थिति में कराने का प्रयास करेगा।

Comments are closed.