[post-views]

गुरुग्राम में लखेरा समाज ने किया ध्वजारोहण, विधायक ने की सराहना

धूमधाम से मनाया आजादी का 75वां अमृतमोहत्सव

4,858

गुरुग्राम : देश में आजादी का 75वां अमृतमोहत्सव 13 से 15 अगस्त के बिच हर घर तिरंगा लगाने की अपील प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने करते हुए देशवासियों से की थी। जिसके तहत आज गुरुग्राम में पीएम मोदी की अपील पर लखेरा समाज द्वारा मानेसर में राष्ट्रीय ध्वाजारोहण कर धूमधाम से आजादी का 75वां अमृतमोहत्सव मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के संयोजक गुरुग्राम से नव न्युक्त प्रधान नरेश चौहान मानेसर अखिल भारतीय लखेरा महासभा जिला गुरुग्राम इकाई के नेर्तित्व में किया गया, जहां भारी संख्या में लखेरा समाज के लोग उपस्थित रहे। लखेरा समाज द्वारा किये गये, ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के सभी समाज इस तरह से अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सच्चे भारतीय होने का फर्ज निभा रहे है, जिससे देश आगे बढ़ रहा है। लखेरा समाज को वह बधाई देते है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा तथा ध्वजारोहण कार्यक्रम कर देश के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्य किया है। नरेश प्रधान ने कहा कि आज के दिन हमारा देश आजाद हुआ था और आज से ही वह लखेरा समाज के उत्थान के लिए अहम प्रयास करेगें, आगे चलकर समाज को एक साथ लेकर समाज उत्थान के कार्यो में अपनी पूरी भागीदारी निभाने का कार्य करेगें। इस मौके पर पूर्व प्रधान राजबीर हरसरू, मास्टर मोहनलाल, धन सिंह पंचगाँव, जगदीप हेलीमंडी, धर्मेन्द्र भाटी, संत लाल हसलापुर, मदन चौहान सोहना, सत्यवान पंचगाँव, धर्मबीर राठीवास, राजेश जुडोला, विशाल मानेसर, अनिल मानेसर, अर्जुन जुडोला, गौरव लखेरा, सुरेन्द्र बादशाहपुर, कृष्ण बादशाहपुर, अजय बादशाहपुर सहित भारी संख्या में लखेरा समाज के लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.