[post-views]

गुरुग्राम में एमएनएसएस 95 बैच ने मनाई सिल्वर जुबली

45

मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स के 1995 बैच राई ने गुरुग्राम के दा वुड्स रिज़ॉर्ट में अपने बैच की सिल्वर जुबली मनाई। इस कार्यक्रम के दौरान दुनिया भर के बैचमेट्स ने भाग लिया और सभी बैचमेट्स ने अपनी पुरानी यादें साझा कीं। इस कार्यक्रम में सभी बैचमेट्स ने अपने शिक्षकों को सम्मानपूर्वक याद किया। जानकारी के अनुसार यह सिल्वर जुबली 2020 में आयोजित होनी थी, लेकिन कोविड के चलते नही हो सकी और आज इस कार्यक्रम का आयोजित गुरुग्राम में हुआ। बैचमेट्स ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि यह एक बहुत ही उत्साह का क्षण रहा। यह आयोजन हमारे जीवन की यादों में दर्ज होगा और हम स्कूल और हमारे शिक्षकों के आभारी हैं। यह क्षण ईआरए के उपाध्यक्ष योगेंद्र डबास द्वारा साझा किया गया।

Comments are closed.