[post-views]

गुरुग्राम में नवरात्रों के दौरान हिन्दू सेना ने मांस बिक्री पर रोक लगाने की उठाई मांग

2,551

बादशाहपुर, 16 अक्तूबर (अजय) : देश के प्रशिद्ध व चर्चित हिन्दू संगठन हिन्दू सेना समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत यादव ने मांग करते हुए कहा कि नवरात्रों के पावन दिनों में गुरुग्राम के सभी इलाकों में मांस बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध सरकार को लगाना चाहिए। इस मांग के पीछे प्रमुख कारण यह है कि न्व्रात्रें हिन्दुओं के लिए एक महत्वपूर्ण हिन्दू त्योहार हैं और मांस की बिक्री को इस पवित्र दिन पर अवैध मानते हैं। यादव ने कहा कि नवरात्रे में मांस बिक्री पर सरकार का पूर्ण प्रतिबंध होना चाहिए, जोकि शुरू से ही हिन्दू सेना की मांग का परिचय और विचार रहा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में हिन्दू समाज के लोग अपने घरों और अपने आस-पास पवित्र और साफ़ सुथरा माहौल चाहते है लकिन गुरुग्राम शहर के विभिन्न इलाके ऐसे जहां हिन्दू समाज के लोगों के लिए मांस बिक्री इस पावन नवरात्रे तैयोहार पर गलत मानते है, हिन्दुओं की भावनाओं को देखते हुए सरकार को शहर में नवरात्रों तक मांस बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना चाहिए, ताकि हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस नही पहुंचे और हिन्दू समाज के सभी श्रद्धालु अपने आस-पास के वातावरण को पवित्र कर इस पावन तैयोहार को आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मना सके

Comments are closed.