गुरुग्राम, 28 मई। गुरुग्राम जिला में अब कोरोना का प्रकोप निरंतर कम हो रहा है। कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए गुरुग्राम जिला में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं जो हरियाणा प्रदेश में सबसे ज्यादा है। टेस्ट का फायदा यह है कि उसमें पॉजिटिव निकलने वाले व्यक्तियों को अलग आइसोलेशन में रखकर संक्रमण को और फैलने से रोका जा सकता है।
जिला में अब तक कुल 1502240 टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 1317072 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 5570 टेस्ट किए गए। जिला में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है और पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्तियों की संख्या घट रही है। पिछले 24 घंटे में जिला में 517 व्यक्ति कोरोना को हरा कर स्वस्थ हुए, जबकि नए पॉजिटिव केसों की संख्या 171 रही। अब जिला में कोरोना के एक्टिव केसो में भी काफी कमी देखी जा रही है। जिला में अब केवल 2199 एक्टिव केस रह गए हैं जिनमें से 1861 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं। जिला के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुग्राम जिला में अब तक 176606 व्यक्ति कोरोना महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं। व्यक्तियों के स्वस्थ होने के साथ गुरुग्राम जिला में कॉविड एक्टिव केसों में भी निरंतर कमी देखी जा रही है। कोरोना को हराने के लिए गुरुग्राम जिला में कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज देने पर भी फोकस किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला में वैक्सीन की 5235 डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 660205 डोज दी जा चुकी हैं। गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने कहा कि जिला वासियों के सहयोग से कोरोना के संक्रमण पर ब्रेक लगे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एक ही मंत्र है और वह है कि हम घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क पहने, एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और साबुन से हाथ धोते रहे या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज करें। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में जिला वासियों का सहयोग बहुत जरूरी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.