[post-views]

गुरुग्राम में 900 व 300 मीटर के निवासियों को बड़ी राहत मिलने का रास्ता साफ़

विधायक राकेश एवं जिला उपायुक्त की बैठक में आखिरी प्रस्ताव पर मोहर

7,135

बादशाहपुर, 24 अगस्त (अजय) : हरियाणा के कृषि उधोग निगम के चेयरमैन एवं बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद ने गुरुग्राम जिला उपायुक्त निशांत यादव के साथ मंगलवार को बैठक कर 900 मीटर दायरे में रजिस्ट्री खोलने तथा 300 मीटर के दायरे में बिजली, पानी एवं अन्य सुविधाएँ दिलाने के प्रस्ताव पर आखिरी मोहर लगभग लगा दी है, जिसकी खुशखबरी सरकार से जल्द मंजूरी के बाद शहर के लोगों को मिलने वाली है। इस मुद्दे को विधायक राकेश दौलताबाद ने मानसून स्तर के दौरान चंडीगढ़ विधानसभा में प्रमुखता से उठाते हुए लोगों को राहत दिलाने की मांग उठाई थी। जिस पर अब सरकार ने संज्ञान लेते हुए जिला उपायुक्त को निर्देशित करते हुए इस पर अपनी रिपोर्ट बनाने की बात कही थी। उपायुक्त निशांत यादव ने विधायक राकेश के साथ अहम बैठक करते हुए 900 मीटर दायरे में रजिस्ट्री प्रकिया खोलने के आलावा अन्य सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ 300 मीटर दायरे में भी बिजली, पानी के आलावा अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने को लेकर प्रस्ताव पर लगभग मंजूरी दे दी गई है। जिला उपायुक्त के साथ बनाये गये मसौदे पर सरकार की तरफ से आखिरी मोहर लगाते हुए जल्द गुरुग्राम शहर के लोगों को चेयरमैन राकेश दौलताबाद के प्रयासों से बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

Comments are closed.