[post-views]

गुरुग्राम में वर्षो से कुंडली मार कर बैठे है प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी

3,622

बादशाहपुर, 4 नवम्बर (अजय) : गुरुग्राम शहर की फिजा लगातार जहरीली होती जा रही है, बावजूद इसके प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड की तरफ से कोई बड़ी कार्यवाही होती नही दिख रही है, जगह जगह कूड़े में आग लगाई जा रही है तो सड़कों पर जमा मिट्टी वाहनों के चक्कों से उड़कर पुरे वायु मंडल की हवा को प्रदूषित कर रही है। सरकार आम आदमी के कार्यो को तुरंत बैन लगाकर तमाम कंस्ट्रक्शन एवं अन्य कार्य पर प्रतिबन्ध लगाकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश करती है, लेकिन प्रशासन के अधीन आने वाली गत्विधियों पर कोई कार्य नही किया जाता है। शहर में जिस रह से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है उससे साफ़ पता चलता है कि अब शहर में पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड गहरी निंद्रा में सोया हुआ है। जिसकी वजह से शहर में आबोहवा खराब होने पर अफसरों की कोई जिम्मेदारी तय नही होने से आज अफसर बेलगाम हो चुके है। यह हम नही कह रहे बल्कि शहर की जनता सोशल मीडिया पर गुरुग्राम प्रशासन की गत्विधियों पर तमाम तरह के सवालियां निशान खड़े कर रही है।

कंट्रोल बोर्ड के अधिकारीयों पर सवाल :

लोगों का कहना है कि गुरुग्राम के पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में कुछ उच्च पद के अधिकारी वर्षो से एक स्थान पर ही कभी मानेसर रीजन तो कभी गुरुग्राम में तबादला कराकर बेठे हुए है और जमकर चांदी कूट रहे है। उन्हें शहर के पर्यावरण को बचाने एवं शहर की आबोहवा को शुद्ध करने को लेकर बजाए कोई उचित कदम उठाने के अपने मनमर्जी के कार्यो में व्यस्त रहते है। कहते है कि गुरुग्राम में मलाईदार पोस्ट पर आने के लिए अधिकारी अपनी पूरी ताकत लगाकर यहाँ ट्रांसफर कराते है ताकि यहाँ आकर अपनी मनमर्जी से कार्य कर सके। अधिकारीयों की काम नही करने की वजह से आज गुरुग्राम में फिर से पर्यावरण प्रदूषित होने से शहर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। जिसके रोकथाम के लिए अब तक कोई ख़ास प्रबंध नही किये गये है। शहर की सडकों पर मिटटी जमा है, वाहनों से जमकर धुएं निकल रहे है और शहर को प्रदूषित कर रहे है, जनरेटर से भी वातवरण प्रदूषित हो रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार को इन पर अंकुश लगाना चाहिए और शहर में योग्य और इस वक्त स्थिति को नियंत्रण करने वाले अधिकारीयों की न्युक्ति करनी चाहिए।

Comments are closed.