[post-views]

गुरुग्राम सहित हरियाणा के 14 जिलों में पटाखें बिक्री पर प्रतिबंध

50

गुरुग्राम, 31 अक्टूबर (अजय) : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा फैसला लिया था. दिल्ली सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश में पटाखों की  बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. अब हरियाणा सरकार भी दिल्ली सरकार के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही है. हरियाणा सरकार भी प्रदूषण को लेकर एक्शन मोड में आती नजर आ रही है. हरियाणा सरकार ने भी प्रदूषण को देखते हुए प्रदेश के 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है  हरियाणा सरकार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. हरियाणा सरकार ने जिन 14 जिलों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिए हैं, उन जिलों में दिल्ली एनसीआर में आने वाले गुरुग्राम और फरीदाबाद भी शामिल हैं. इनके साथ ही हरियाणा सरकार ने भिवानी, चरखी दादरी, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक, पानीपत, पलवल, नूह, जींद, झज्जर, महेंद्रगढ़ और करनाल जिलों में भी पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है  इन 14 जिलों के साथ पटाखे जलाने पर उन शहरों में भी प्रतिबंध रहेगा जहां वायु की गुणवत्ता खराब रहेगी. अन्य जिलों में भी सरकार ने केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री करने की अनुमति दी है. सरकार की ओर से जारी आदेश में ये भी साफ किया गया है कि जिन जिलों में दिवाली के दिन पटाखे जलाने की छूट होगी, वहां भी रात के 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे जलाए जा सकेंगे

Comments are closed.