[post-views]

गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल बने राष्ट्रीय महामंत्री

74

गुरुग्राम : गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद  डॉ. गिरीश कुमार संघी तथा संगठन के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल मोर ने हैदराबाद में की। राष्ट्रीय महासचिव होने के साथ ही उमेश अग्रवाल को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली राज्यों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। इन राज्यों में संगठन को सक्रिय करके संगठन के कार्य को गति देने की विशेष जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश कुमार संघी ने कहा है कि गोपाल मोर पहले की तरह राष्ट्रीय महामंत्री रहेंगे और उनके सहयोग करेंगे तथा वैश्य महासम्मेलन के कार्य को गति प्रदान करने के लिए उनके साथ एक अन्य महामंत्री की नियक्ति की गई है जिनको विशेष तौर से चार राज्यों के काम की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने विश्वास प्रकट किया है कि उमेश अग्रवाल की नियुक्ति से संगठन तेजी से आगे बढ़ेगा और भविष्य में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूर्व में भी उमेश अग्रवाल की पहचान कुशल संगठनकर्ता और संघर्षशील नेतृत्व के लिए रही है।

Comments are closed.