[post-views]

गुरुग्राम के समाजसेवी रवि कुमार को एम्स दिल्ली ने किया सम्मानित

65

गुरुग्राम के मानेसर नगर-निगम क्षेत्र सहित आस-पास इलाके में समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करने पर दिल्ली एम्स द्वारा समाज सेवी रवि कुमार सिकंदरपुर निवासी को सम्मानित किया गया। दिल्ली एम्स की टीम ने बताया के रवि ने कोरोना काल में समाज के लिए जो कार्य किये वह सरहानीय कार्य थे। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर अन्य लोगों का जीवन बचाने में योगदान दिया, जोकि विशेष सम्मान देने योग्य कार्य है। रवि कुमार ने बताया कि रक्तदान महादान माना जाता है। रवि कुमार न सिर्फ़ कैम्प का आयोजन करवाते है, बल्कि खुद भी रक्तदान करते है। इस दौरान एम्स दिल्ली के डॉ. रणदीप गुलिया डायरेक्टर एम्स, डॉ.डी.के.शर्मा (एम्स), के.सी. जैन (वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी), केएल जैन (अध्यक्ष केएलजे समूह) सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।

Comments are closed.