[post-views]

गुरुग्राम के विकास के लिए समर्पित होकर करुंगा काम: गजे सिंह कबलाना

200

बादशाहपुर, 3 अगस्त (अजय):
युवा कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद गजे सिंह कबलाना, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से लगातार संपर्क स्थापित कर रहे हैं| इस दौरान गजे सिंह कबलाना को जनता का सहयोग और समर्थन भी प्राप्त हो रहा है| जनसंपर्क के दौरान गजे सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से कहा कि मैंने निस्वार्थ भाव से राजनीति करने का मिशन बनाकर चुनाव अभियान छेड़ा है और मैं आश्वस्त कर रहा हूं कि अगर मुझे जनता का सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ तो गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के विकास को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम करुंगा| उन्होंने बतौर पार्षद पांच साल के कार्यकाल के दौरान वार्ड में कराए गए विकास कार्यों और वर्तमान में सीनियर डिप्टी मेयर के प्रतिनिधि के रुप में वार्ड के साथ पूरे गुरुग्राम के लिए कराए गए विकास कार्यों को जनता के बीच रखा| उन्होंने कहा कि आयुध डिपो को गुड़गांव से अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग को वर्षों तक प्रशासन से लेकर कोर्ट तक उठाने का काम किया हूं और इसी का प्रतिफल रहा कि प्रतिबंधित दायरे को 900 मीटर से घटाकर 300 मीटर किया जा सका| यह कार्य उन लाखों नागरिकों के लिए वरदान साबित हुआ है जो आयुध डिपो के दायरे से मुक्त 600 मीटर दायरे में वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से जूझते रहे| उन्होंने कहा कि अब प्रतिबंधित दायरे के लोगों को बिजली पानी और सीवर जैसी बुनियादी सुविधाएं भी प्राप्त हो रही हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि आयुध डिपो से मुक्त दायरे में शीघ्र सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें| गजे सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जनता को एकमात्र गुमराह करने का काम किया है| गुरुग्राम ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता भाजपा की प्रदेश सरकार से त्रस्त हो चुकी है और इसका जवाब हरियाणा के नागरिक भाजपा को आगामी विधानसभा चुनाव में देंगे|

फोटो: गजे सिंह कबलाना

Comments are closed.